
मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद मोहन सरकार अपने पूर्ण स्वरूप में आ चुकी है। अब शासकिय कामों को गति देने के लिए सरकार ने कैबिनट बैठके शुरू कर दी हैं। हालांकि मंत्रियों को अभी विभाग मिलने का सस्पेंड बाकि है। कहा जा रहा है आज शाम तक विभागों का बटंवारा भी किया जा सकता है।
मंगलवार को वल्लभ भवन में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ये पहली और मोहन सरकार के गठन के बाद ये दूसरी कैबिनेट बैठक है। इसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ ही दो डिफ्टी सीएम और सभी 28 मंत्री शामिल हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के सामान्य संवाद किया। इसके साथ ही विभागों को लेकर चर्चा की गई। बता दें, सोमवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया है। राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने 28 मंत्रियों को शपथ दिलवाई है। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्री शामिल हैं।
विकसित भारत यात्रा की विशेष चर्चा
मंत्री परिषद की बैठक में भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर विशेष चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने यात्रा को लेकर सभी नवनियुक्त मंत्रियों को दिशा निर्देश दिए। इस विषय पर मंत्री चेतन कश्यप ने बताया कि यात्रा को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें:Delhi-NCR: 1500 रुपये के लिए पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट…