Rajasthan

CM Bhajan Lal Sharma और डिप्टी सीएम ने की PM मोदी से मुलाकात, 2024 का लक्ष्य तय?

CM Bhajan Lal Sharma

राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा(CM Bhajan Lal Sharma) और डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को दूसरी बार दिल्ली में बुलाया गया है। बीते दिन शाम को दिल्ली में राजस्थान के नए सीएम और डिप्टि सीएम ने पीएम के साथ मुलाकात की है। अब इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

क्या कुछ हुआ इस मुलाकात में

आपको बता दें कि पीएम के साथ हुई इस मुलाकात के बाद मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राजस्थान के कैबिनेट की सूची तय हो गई है. अब पीएम से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी। वहीं इस मुलाकात को लेकर कई कयास भी लगना शुरु हो चुके हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1737733175101751460?s=20

मीटिंग को लेकर पहले ऐसी जानकारी सामने आ चुकी है कि पीएम के साथ यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रहा है। लेकिन इसी के साथ कयास लग रहे हैं कि सीएम भजन लाल शर्मा को पीएम मोदी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसी जिम्मेदारी के लिए पीएम ने सीएम और डिप्टि सीएम को तैयार रहने के लिए कहा है।

लोकसभा चुनाव की हो रही तैयारी?

मीटिंग में हुई बातचीत को लेकर ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि पीएम के साथ इस मुलाकात में पीएम ने राजस्थान में लोकसभा जीत की तैयारी करते हुए।  चुनाव में 25 के 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संबंध में सभी को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं इसी के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। इस यात्रा में आपको बता दें कि लोगों तक केंद्र की योजनाएं पहुचानें का कार्य किया जा रहा है।

सीएम भजन लाल शर्मा ने पहले भी कहा था

मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने इस बात का जिक्र करते हुए पहले भी कहा था कि पीएम मोदी की गारंटी को अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाना है. वहीं, प्रदेश के अधिकारियों को भी कहा कि केंद्र की योजना के पात्र व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलता है तो इसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी। वहीं सीएम द्वारा यह भी कहा गया था कि अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि पीएम मोदी द्वारा जारी की गई योजनाओं को जनता तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़े:Delhi News: ‘केजरीवाल और कर्तव्य कभी एक साथ नहीं चल सकते’, भाजपा का CM केजरीवाल पर वार

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button