Madhya Pradesh

MP में अगले हफ्ते बारिश के आसार, नौगांव, रीवा समेत कई स्थानों पर टेम्प्रेचर 10 डिग्री से नीचे

MP Weather: मध्यप्रदेश की सर्द हवाओं ने लोगों को धूप के लिए तरसा दिया है. रविवार सुबह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हर तरफ धुंध और कोहरे की चादर देखने को मिल रही है.

बता दें कि प्रदेश में शनिवार की रात पचमढ़ी से सर्दी काफी बढ़ गई है. जहां पारा 7.2 डिग्री तक पहुंच गया. नौगांव ( छतरपुर ) में रात के पारा 8.5, रीवा और उमरिया में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दतिया और ग्वालियर की बात करें तो 9 , मलाजखंड ( बालाघाट ) 9.2 डिग्री रहा. जानकारी के लिए बता दें उज्जैन में सबसे अधिक पारा दर्ज किया गया जोकि 15 डिग्री रात का था.

मौसम वैज्ञानिक के दी जानकारी

मौसम वैज्ञानिक ‘अशफाक हुसैन’ ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी शुरू हो चुकी है. हालांकि इसका असर प्रदेश में कम देखने को मिलेगा क्योंकि बादल काफी ऊपर रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर घने बादल छाए रहेंगे. 22 दिसंबर 2023 को फिर से एक बार और सिस्टम एक्टिव होगा. जिसके ट्रॉन्ग होने के कारण 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश में बारिश होने की काफी संभावना है.

यह भी पढ़ें : National Security: 300 आतंकवादी J&K में घुसपैठ की फिराक में, BSF ने दी जानकारी

Related Articles

Back to top button