Madhya Pradesh

नए सीएम के पहले निर्णय से खुश हुई उमा भारती, बोलीं- ‘नए CM ने दिया संवेदनशीलता का परिचय’

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपने पहली केबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमें से एक था खुले में मांस बेचने पर रोक और धार्मिक स्थलों पर अनियंत्रित लाउडस्पीकर बजाने पर रोक। नए सीएम के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने नए सीएम मोहन यादव के निर्णय पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम उमा भारती का मानना है कि नए सीएम ने अपने पहले ही निर्णय में अपनी संवेदनशीलता का  परिचय दिया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव जी  की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय किये- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है, नये मुख्यमंत्री जी एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।

बता दें, भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता बनने के बाद सीएम डॉक्टर मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे थे। यादव ने पूर्व सीएम भारती के श्यामला हिल्स भोपाल वाले शासकीय आवास में उनसे आशीर्वाद लिया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भी न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया था।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button