Jharkhand

Jharkhand: शिल्प मेला का विधायक ने किया शुभारंभ, फीता काटकर किया उद्घाटन..

Jharkhand: साहिबगंज शहर के पोखरिया स्थित टाउन हॉल में शिल्प उत्सव मेला का विधिवत उद्घाटन हुआ। और यह उद्घाटन राजमहल विधायक अनंत ओझा ने फीता काटकर, नारियल फोड़कर व दीप प्रज्वलित कर किया।

Jharkhand: मेला प्रबंधक ने क्या कहा

दरअसल, शिल्प उत्सव मेला 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक टाउन हॉल में सुबह 11 बजे से रात्री 9 बजे तक चलेगा। जिसका उद्घाटन राजमहल विधायक अनंत ओझा ने फीता काटकर किया। मेला प्रबंधक सुधीर शर्मा ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानों को साथ ही मौके पर रामानंद साह, कुमारी गरिमा, पुरुषोत्तम पाठक, विनोद चौधरी, मो साजिद, इंद्रजीत एस यादव, अभिषेक, पिंटू, बैधनाथ, गोलू सहित अन्य थे।

कौन-कौन सी दुकानें लगाई गई हैं

लखनऊ का चिकन वर्क, भदोही का कालीन, बनारस का सूट व साड़ी, जयपुर का लहंगा जूती, बंगाल का कांथा वर्क, आसाम के बांस से बना सामग्री, सहारनपुर का फर्नीचर, बिना पानी का कूलर, कानपुर का लेदर बैग, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ी, हरियाणा का चादर व बेडशीट, राजस्थानी आचार व चूरन, दिल्ली का ब्लॉक प्रिंट कुर्ती, गुजरात का बंधेज सूट व बेडशीट, बंगाल का जुट बैग व चप्पल, खादी ग्राम उद्योग के वस्त्र व आयुर्वेदिक दवाई, कानपुर का कॉटन बैग, नागालैंड का ड्राई फ्लावर, कोलकाता का फैंसी चप्पल, भागलपुर का शिल्क व डल चादर, ठंड का कपड़ा सहित कुल 65 दुकान है।

रिपोर्ट-प्रीतम पांडे

ये भी पढ़ें- Delhi News: उच्च स्तर पर हो रही है किडनियों की ब्लैक मार्केटिंग, जानें किडनी ट्रांसप्लांट का असली खेल

Related Articles

Back to top button