Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बेहद ही मजबूद गढ़ माना जाता हैं। क्योंकि भूपेश बघेल की काभी अच्छी पकड़ मानी जाती है। और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि फिर से वह सत्ता में वापसी कर सकती है। लेकिन चुनावी रूझान ने कांग्रेस की सभी दावे की पोल खोल दी है। क्योंकि एग्जिट पोल में बीजेपी छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 50 से आगे चल रही है जबकि कांग्रेस महज 33 पर सिमटती दिख रही है।
चुनावी रूझान से साफ है कि कांग्रेस होगी बड़ी हार
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल की योजनाओं और उनकी छवि को लेकर प्रचार के मैदान में उतरी थी। लेकिन रुझानों और नतीजों की तस्वीरों अलग ही समीकरण को ओर ले जा रही है। इसी के साथ राज्य में वोटों की गिनती जारी है। और कांग्रेस पार्टी के कई उम्मीदवार यहां कई सीटों पर हजारों वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
कांग्रेस को बड़ी हार का सामना कर सकता है
ये कहना गलत नहीं होगा की कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है। चुनावी रूझान से साफ है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के दौरे से पार्टी को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।
भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने का असर चुनावी रूझान दिखेगा
पीएम मोदी का भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने का फायदा चुनावी रूझान में साफ दिख रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर शोर से उठाया। जैसे महादेव ऐप घोटाले का जिक्र करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं पर हमले किये थे जिसका मैसेज जमीन तक पहुंचता दिख रहा है।
अब कुछ ही समय का इंतजार फिर छत्तीसगढ़ को नए सीएम का होगा दीदार।
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar









