Aaditya Thackeray Mathura Visit: आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे पर उद्धव गुट के शिवसेना सांसदों के बड़े बयान

Share

Aaditya Thackeray Mathura Visit: उद्धव गुट के शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे को लेकर महाराष्ट्र में बयान बाजियों का दौर जारी है। कुछ दिनों पहले मथुरा (Mathura) जाकर ‘ब्रज रज उत्सव’ बनाने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब शिवसेना (UBT)  नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray)  के इस मथुरा दौरे को राजनीति परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है। जहां इसको लेकर अब शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और उनकी साथी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा बयान दिया है। राउत ने इन सभी कयासों पर तंज सकते हुए कहा है कि, “मथुरा, अयोध्या और द्वारका किसी की जागीर नहीं है।

मथुरा के दौरे पर है आदित्य ठाकरे

आपको बता दें कि 27 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदित्य ठाकरे आज यूपी के मथुरा पहुंचे। जहां वह मथुरा में सुप्रसिद्ध और पुनर्निर्मित पांच सदी पुराने ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी थी। मंदिर उद्घाटन के बाद आदित्य ठाकरे भगवान कृष्ण की जन्मस्थली और बांके बिहारी मंदिर के भी दर्शन करेंगे।

संजय राउत ने क्या बोला ?

आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे पर लग रहे राजनीतिक कयासों पर जवाब देते हुए सांसद संजय राउत ने कहा, “मथुरा, अयोध्या और द्वारका किसी की जागीर नहीं है ना. हम एक ‘हिंदुत्व’ पार्टी हैं…हमारी पार्टी के कई लोग कार्यकर्ता भी मथुरा गए हैं…” मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘आज मैं मथुरा पूजा करने जाऊंगा. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एक मंदिर का पुनर्विकास किया गया था, जिसका उट्घाटन किया जाएगा.’

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी दी थी सफाई

बताते चले की संजय राउत से पहले उनकी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ठाकरे के यूपी दौरे पर जवाब दिया था, उन्होंने कहा था कि “कई प्रयासों के बाद हमें एन.आर. का समर्थन मिला. अल्लूरी का नागार्जुन फाउंडेशन मंदिर का पुनर्निर्माण करेगा… मुझे खुशी है कि मैं सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व वाले विरासत मंदिर के पुनर्निर्माण में सहायता करने में एक छोटी भूमिका निभा सका.”