Madhya Pradesh

पीसीसी चीफ कमलनाथ का जन्मदिन आज, बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं का लगा तांता

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज 77 साल के हो गए हैं। इस मौके पर प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता कमलनाथ के श्यामला हिल्स सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे हैं। कमलनाथ ने भी इस मौके पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया। ऐसा माना जा रहा है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कमलनाथ प्रदेश के सबसे ज्यादा उम्रदराज सीएम होंगे।

वोट प्रतिशत पर कही बड़ी बात

पीसीसी चीफ ने मतदान प्रतिशत को लेकर भी बड़ी बात कही है। उनसे पत्रकारों ने जब शुक्रवार को हुए रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत के बारे में सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ने से कोई अंदाजा लगाया नहीं जा सकता है। ये सब फालतू बातें हैं। उन्होंने कहा कि वे 45 सालों से चुनाव देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1977 में भी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा था। लेकिन बावजूद इसके संजय गांधी और इंदिरा गांधी हार गए थे।

ये भी पढ़ें:Chhath puja के दौरान चल रही स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी तारीख, 10 दिन और अधिक चलेगी स्पेशल ट्रेन

Related Articles

Back to top button