छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान; मां, पत्नी, बेटी सबको मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के लिए अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले दिवाली, यानी लक्ष्मी पूजा के दिन बड़ा दाव खेला है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की घोषणा की तर्ज पर, उन्होंने महिलाओं के लिए 15 हजार रुपये सालाना का घोषणापत्र जारी किया है। ये योजनाएं मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से बहुत मिलती-जुलती हैं। मुख्यमंत्री का यह कदम सियासी गलियारों में महत्वपूर्ण माना जाता है।
15 हजार रुपये प्रति वर्ष
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी पूजा के दिन बड़ी घोषणा की, कहा कि अगर सरकार बनी तो घरेलू लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत सभी महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना में ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा। लोगों को इसके लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। कर्मचारी हर घर जाएंगे और ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे।
मुख्यमंत्री ने X पोस्ट किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडियो प्लेटफार्म X पर लिखा ‘आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे. लक्ष्मी माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय.’
ये भी पढ़ें: Goa: दीपावली के उपलक्ष्य में पणजी में नरकासुर के पुतले का किया गया दहन