MP Election: अशोक नगर पहुंचे राहुल गांधी, जाति जनगणना के मुद्दे पर कहीं ये बात

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर्फ एक सप्ताह का समय बाकि रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। जहां एक तरफ बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। जहां एक तरफ बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक ही दिन में प्रदेश के कई विधानसभाओं में रैलियां और जनसभाए कर संबोधित कर रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस को ओर से भी ताबड़तोड़ प्रचार जारी है।
Rahul Gandhi ने जाति जनगणना के मुद्दे पर Modi को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अशोकनगर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने नई सराई में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि ये एक दूसरे को धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं। राहुल ने कहा कि दो सरकारें चलती हैं एक गरीबों की मदद करती है एक बिजनेसमैन की मदद करती है। आपका पैसा मोदी जी अडानी को देते हैं और अडानी दुबई में जाकर बड़ा सा घर खरीद लेते हैं। जाति जनगणना इन सभी से निपटने का तरीका है, जिसे मैं ‘एक्स-रे’ (X-Ray) कहता हूं। जिस दिन जाति जनगणना होगी उस दिन मध्यप्रदेश के लोगों को पता चल जाएगा कि लोग बेरोजगार क्यों हैं।
Rahul Gandhi ने किए वादे
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो 27 लाख किसानों का कर्जा माफ करेंगे। 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। दो लाख रुपये तक का किसानों का कर्जा कांग्रेस सरकार माफ करेगी। यहां पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का दाम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करेंगे।
ये भी पढ़ें:MP Election: प्रियंका गांधी का BJP पर निशाना बोलीं- ‘रिश्ता निभाने से बनता है वरना कंस भी मामा…’