ED Summon: CM के बेटे को समन, कांग्रेस ने बताया राजनीति से प्रेरित

ED Summon: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार, 30 अक्टूबर को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की पेशी हुई। बता दें कि विधानसभा चुनावों के बीच वैभव गहलोत को ईडी की ओर से भेजे गए समन के बाद से ही राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है। ईडी ने यह समन हाल ही में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए कार्य कर रहे राजस्थान समूह के ‘ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़े सदस्यों पर छापेमारी के बाद जारी किया है।
ED Summon: राजधानी समेत कई शहर में छापा
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसी साल अगस्त में लगातार तीन दिनों तक जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े समूह और उसके प्रमोटरों पर छापेमारी की थी। दरअसल, वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये मॉरीशस भेजने का आरोप है। इसको लेकर भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में शिकायत दर्ज की थी। मीणा ने आरोप लगाया था कि वैभव ने मॉरिशस की कंपनी के जरिए एक होटल में निवेश किया है।
रतन कांत शर्मा से है वैभव गहलोत का रिश्ता
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट की माने तो वैभव गहलोत के साथ रतन कांत शर्मा के कथित संबंध है और वैभव भी प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे आ गए हैं। वैभव से फेमा कानून के तहत पूछताछ किए जाने और उनका बयान दर्ज किए जाने की चर्चा है। रतन कांत शर्मा का शेयर एक कार किराये पर देने वाली एक कंपनी में लगा और वैभव गहलोत भी इन कारोबार में शेयर रखते हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया राजनीति से प्रेरित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है। कांग्रेस नेता वैभव गहलोत को ईडी का समन जारी होने बाद से कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Electoral Bonds: राजनीतिक फंडिंग के बारे में जानने के लिए लोगों के पास नहीं है अधिकार