MP Election: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक, 15 अक्टूबर को होगी पहली सूची जारी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशियों का 4 लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में बैठक हुई। दो दिवसीय बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। है।
बैठक में शामिल होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है,फिर से हमारी बैठक होगी। अभी मध्य प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। इसमें चर्चा के बाद फिर से बैठक करेंगे। तभी सीटों को फाइनल करेंगे। हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे।हम उस रफ्तार से चल रहे है कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें। जितनी चर्चा हो उतना अच्छा है। क्योंकि चर्चा में नई चीजें उभर कर सामने आती है।
आपको बता दें चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 17 नंवबर को प्रदेश में मतदान होना है। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: हीरेंद्र सिंह बंटी का क्या है सिंधिया कनेक्शन? दिग्विजय सिंह के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव