MP Election 2023: कमलनाथ का बीजेपी पर वार, कहा-‘बुझे हुए मंत्री-सांसद, थके-हारे विधायक…’

Share

MP Election2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है जिसे लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस  लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी नेताओं के चेहरों को भावहीन बताया है। कमलनाथ ने सोशल सोशल साइट x पर पोस्ट किया कि पराजय पराया बना देती है’, अब ये बात भाजपा पर पूरी तरह लागू हो रही है। भाजपा के चुनावी मंच ‘मनमुटाव के मंच’ बनकर रह गये हैं। भाजपा नेताओं की खोखली बातें शब्दों की बुनी हुई बड़ी चादर हैं जिसे वो अपनी अंदरूनी टकराव के ऊपर डालकर, आपसी दरार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके भावहीन चेहरे सारी हक़ीक़त बयान कर दे रहे हैं।

बुझे हुए मंत्री-सांसद, थके-हारे विधायक- कमलनाथ

कमलनाथ ने ट्वीट कर ये भी कहा भाजपा के बुझे हुए मंत्री-सांसद, थके-हारे विधायक, विलुप्त से हो चुके पदाधिकारी व सदस्य नाउम्मीदगी के एक ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं, जहाँ अब उन्हें आशा की कोई भी किरण नज़र नहीं आ रही है। भाजपाइयों के बीच सिर्फ़ उनका स्वार्थ ही सक्रिय दिख रहा है, बाक़ी नीति से लेकर रणनीति तक सब कुछ निष्क्रिय है। भाजपाई एक मंच पर होकर भी एक नहीं हैं। ‘प्रपंच के मंच’ सजाकर भाजपा यही नहीं आगामी सभी चुनाव भी हारेगी।

17 नवंबर को मतदान

आपको बता दें मध्य प्रदेश में अगले महीने नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। विधानसभा चुनाव ने बीजेपी ने अब तक उम्मादवारों की चार लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें राजनीति के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद सिंह पटेल के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से बुधनी से चुनावी मैदान में उतर गए हैं।  

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage