Rajasthan: BJP नेताओं ने टिकट न मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन, पार्टी के झंडे तक जलाए

BJP नेताओं ने टिकट न मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन, पार्टी के झंडे तक जलाए
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। टिकट नहीं मिलने से परेशान कई नेताओं और उनके समर्थकों ने मंगलवार को पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक नेता के समर्थकों ने पार्टी के झंडे को जला दिया। ये प्रदर्शन जयपुर में भाजपा (BJP) के मुख्यालय पर हुए। पार्टी ने सोमवार को 41 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, उनमें से कुछ में भी विरोध प्रदर्शन हुए।
“पैराशूट” उम्मीदवार को हटाने की मांग
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कुछ नेताओं के असंतोष को देखते हुए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो इस मामले की जांच करेगी। झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने इस सीट से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की उम्मीदवारी का विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करीब तीन घंटे चला। शेखावत के समर्थकों ने निर्वाचन क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए “पैराशूट” उम्मीदवार को बाहर निकालने की मांग की। विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पूर्व मंत्री शेखावत को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का नजदीकी माना जाता है और टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने कल देर रात उनसे मुलाकात की थी।
समर्थकों ने झंडे जलाए
गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘कोटपूतली में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और वह राजस्थान में 40-50 सीट पर सिमट जाएगी।” इस सीट से हंसराज पटेल की उम्मीदवारी के खिलाफ गोयल के समर्थकों ने पार्टी के झंडे जलाए।
कई BJP नेताओं में नाराजगी
भरतपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रही अनिता सिंह ने टिकट नहीं मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘क्या मान कर मुझे भाजपा ने अपने से दूर किया है। ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसकी जमानत जब्त होगी।’’ बता दें कि सिंह भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे की बताई जाती हैं। बीजेपी ने इस सीट से जवाहर सिंह बेडम को मैदान में उतारा है। बेडम ने 2018 में कामां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, वह हार गये थे।
BJP की पहली सूची में 1 राज्यसभा, 6 लोकसभा सांसद
बता दें कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के कुछ ही घंटों बाद भाजपा ने सोमवार को पहली सूची जारी कर दी थी। सोमवार को भाजपा ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, जिसमें राज्यवर्धन राठौड़ और बालकनाथ सहित सात वर्तमान सांसदों के नाम हैं। इनमें से एक राज्यसभा का सदस्य है, जबकि छह लोकसभा सदस्य हैं। पार्टी ने पिछले चुनाव में हार गए बारह उम्मीदवारों को भी फिर से चुनाव लड़ाने का मौका दिया है।
ये भी पढ़ें: Assembly Election की तारीखों के ऐलान के बाद Congress और BJP नेताओं के Phone पर आया Audio मैसेज