MP Election 2023: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव

शिवराज सिंह चौहान
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को विधानसभा के चुनाव होने है। जिसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। आज (सोमवार) को चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। जिसके कुछ घंटों बाद ही एमपी बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 57 नाम जारी किए गए हैं। सीएम शिवराज के साथ ही प्रदेश के बड़ें नेताओं के नाम इस सूची में हैं। इससे पहले भाजपा अपनी तीन लिस्ट जारी कर 79 उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार चुकी है।
आपको बता दें कि भाजपा की चौथी लिस्ट में ज्यादातर विधायकों और मंत्रियों के नाम हैं। ज्यादातर सीटें वो हैं, जो भाजपा के कब्जे में पहले से ही हैं। इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम भी हैं। लिस्ट में पांच महिलाओं के टिकट दिया गया है।
देखें लिस्ट





मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं अब तक बीजेपी ने चार लिस्ट जारी कर 136 उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। 17 नवंबर को एमपी में चुनाव होंगे। जिसका नतीजा 3 दिंसबर को आएगा।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage