Madhya Pradesh

MP: कांग्रेस को झटका, बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने थामा बीजेपी का दामन

MP: मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव को  लेकर सियासी हलचल तेज है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस चुनावी प्रचार करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। दल बदलने की राजनीति भी जारी है। चुनाव करीब आते है। नेताओं और विधायकों का दलबदल का सिलसला जारी है। कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने कांग्रेस को पूरी तरह छोड़कर बीजेपी के दामन थाम लिया है।

खरगोन के बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने आज (रविवार) विधिवत भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने भाजपा की सदस्यता दिलवाई। हालांकि सचिन ने अक्टूबर 2021 में हुए उपचुनाव के दौरान ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का ऐलान किया था।

आज रविवार को पार्टी कार्यालय में उन्होंने औपचारिकता पूरी करते हुए भाजपा की सदस्यता ली। आपको बता दें सचिन बिड़ला ने 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हितेंद्र सिंह सोलंकी को 30 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

टिकट मिलने के सवाल पर बोले

 कांग्रेस से बीजेपी में आए सचिन बिरला पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं दो साल से बीजेपी का काम कर रहा था। आज मैंने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ले ली है। साथ ही जब उनसे चुनाव लड़ने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा टिकट देना न  देना पार्टी का निर्णय है। आगे पार्टी जो जिमेदारी और काम देगी उसे करूंगा।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Related Articles

Back to top button