
दानापुर के दूसरे बैच के 344 युवा और गतिशील अग्निवीर मंगलवार को अग्निपथ योजना के तहत बिहार रेजिमेंट केंद्र में औपचारिक रूप से भारतीय सेना में शामिल हो गए।
इन अग्निवीरों ने आज पासिंग आउट परेड में देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने की शपथ ली, 31 सप्ताह के सैन्य अभ्यास के बाद।
अग्निवीरों से आह्वान तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को स्मरण करते रहें
बिहार रेजिमेंट सेंटर के समादेष्टा ब्रिगेडियर के. डी. जसपाल ने पासिंग आउट परेड में परेड की सलामी ली। उन्होंने अग्निवीरों से आह्वान किया कि वे तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को हमेशा स्मरण करते रहें और अपनी मातृभूमि की सेवा में किसी भी प्रकार की कोशिश करते रहें। इन्हें ऑपरेशनल परिस्थितियों में तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बिहार में डेंगू के 151 नए मरीज मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 6735