इंदौर-1 के कांग्रेस विधायक ने विजयवर्गीय को बताया घमंडी रावण

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला

Share

MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस जमकर चुनावी प्रचार में लगी हुईं हैं। जहां एक तरफ बीजेपी जन आर्शीवाद यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस भी जन आक्रोश यात्रा निकाल चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया है। दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी रण में उतारा गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर-1 विधानसभा से चुनावी रण में उतारा गया है।

विजयवर्गीय की तुलना रावण से

इंदौर-1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के ‘बड़े नेता बन जाने और हाथ कैसे जोड़ेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय की तुलना रावण से कर दी है। उन्होंने कहा कि इतना घमंड अच्छा नहीं। शुक्ला के पलटवार का जवाब विजयवर्गीय ने भी दिया। उन्होंने शुक्ला को बच्चा कहते हुए कहा कि वो गंभीर व्यक्ति नहीं है।

मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि देश के नंबर-1 नेता को बीजेपी ने मेरे सामने क्यों उतारा है, क्योंकि इस बेटे ने 5 साल में वो काम करके दिखाया जो आज तक किसी विधायक ने करके नहीं दिखाया है। दुख हो या सुख हो हर चीज में साथ दिया। कोरोनाकाल में मरने से नहीं डरा। आज में जो सेवा कर रहा हूं जनता देख रही है। मैं कभी नहीं डरता। वो बड़े नेता हैं। बड़े लोग हैं, बड़ी बातें करते हैं। वो कहते हैं किसी के हाथ-पांव नहीं पड़ना। मैं छोटा हूं, मैं हमेशा पैर पड़ना चाहूंगा। ये उनको सीखना है कि बड़ों के पैर कैसे पड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage