Madhya Pradesh

MP: सीएम शिवराज ने सपरिवार गजानन को दी विदाई, भोपाल में सात घाटों पर विसर्जित की गई मूर्तियां

MP: अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश का विसर्जन किया गया। ‘अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयघोष के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई। भोपाल में भी बप्पा को इन्ही जयकारों के साथ विदाई दी गई। भोपाल में अलग-अलग घाटों पर क्रेन की मदद से बड़ी मूर्तियों को विसर्जित किया गया।

सीएम शिवराज ने किया विसर्जन

10 दिनों से घर-घर विराजे बप्पा को सभी ने विदाई दी। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी गुरुवार शाम प्रेमपुरा घाट पर विसर्जन के लिए पहुंचे। शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ एक खुले ट्रक में सवार हुए और सीएम हाउस से निकले। इसके बाद भोपाल के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ सीएम का काफिला गुजरा। शिवराज पूरे रास्ते भजन गाते रहे।

भोपाल में बड़े-छोटे मिलाकर 500 से ज्यादा स्थानों पर पंडाल सजे थे। इनमें 5 फीट से 15 फीट और उससे अधिक ऊंचाई की भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गईं थीं। भोपाल में घरों से लेकर पंडाल तक में 25,000 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं थीं। जिसे लोग नाचते गाते हुए विसर्जन स्थल पर लेकर पहुंचे। फिर बप्पा को विदाई दी।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Related Articles

Back to top button