Madhya Pradesh

उज्जैन: नाबालिग रेप मामले में 38 साल के ड्राइवर समेत 4 आरोपी हिरासत में, ऑटो में मिले खून के निशान

उज्जैन: मध्यप्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि पीड़ित लड़की की लोगों ने खूब मदद की। उसे पैसे, कपड़े और खाने की वस्तुएं भी दी। पीड़िता की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन वो अभी कुछ बताने की हालात में नहीं है।  

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया जिसमें पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इन ऑटो चालकों के बारे में पुलिस को पुख्ता तौर पर सबूत मिले थे कि इन्होंने पीड़िता को अपने ऑटो में बिठाया था। इसके अलावा एक और संदिग्ध की पुलिस को तलाश है। वहीं पुलिस पूरे मामले में चार संदिग्धों पर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपियों से अलग-अलग स्थान पर रखकर कड़ी पूछताछ की गई है। उनसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं उसमें तीन ऑटो चालकों की ऑटो में पीड़िता बार-बार बैठती और उतरती भी दिखाई दे रही है। यह घटनाक्रम रात तीन से सुबह छह बजे के बीच का है।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Related Articles

Back to top button