Chhattisgarh: भाजपा किसी चेहरे पर नहीं लड़ेगी चुनाव- रमन सिंह, महिला आरक्षण पर बोले ये बात

Share

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसे लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए जिस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा कि भूपेश पर भरोसा खत्म हो गया है इसलिए केंद्रीय नेतृत्व कांग्रेस यहां पहुंच रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ेगी किसी चेहरे पर चुनाव नहीं।

 पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा की 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद महिलाओं की सहभागिता लोकसभा और विधानसभा में बढ़ेगी और चुनाव में निश्चित ही महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है महिलाओं को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: जिला निर्वाचन अधिकारी की मीडिया कर्मियों के साथ बैठक, अचार संहिता पर हुई चर्चा