
लद्दाख पुलिस में 298 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानि 22 सितंबर से शुरू हो गई है और निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर की शाम 5.45 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क 500 रुपये है जिसका भुगतान एप्लीकेशन सबमिट करने के दौरान ऑनलाइन के जरिए किया जा सकेगा लदाख पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, police.ladakh.gov.in के होम पेज पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से आवेदन के दौरान ही करना होगा।