MP: ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में शामिल हुए महाराष्ट्र डिप्टी CM फडणवीस, कांग्रेस पर किया जुबानी हमला

MP: मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक ही है। जिससे पहले बीजेपी प्रदेश में जगह-जगह जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है। मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। सोमवार को यात्रा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे। यहां उन्होंने सनातन को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला किया।
भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को धार में पहुंची। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। फडणवीस ने कांगेस को चुनावी हिंदू बताते हुए कहा कि पांच साल तक सनातन को गाली देते हैं, पांच साल तक तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। वहीं, चुनावी समय में हनुमान चालीसा याद आती है, बाबा महाकाल याद आते हैं। ऐसे चुनावी हिंदू से सजग रहना होगा। उन्होंने कहा, सनातन को गाली देना भारत में सहन नहीं किया जाएगा। शिव सेना उद्धव ठाकरे की नहीं है, शिवसेना एकनाथ शिंदे की है। शिवसेना और भाजपा एक ही है।