Madhya Pradesh

MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, आठ जिलों में रेड अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में नौ से दस इंच तक बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई। इंदौर में शाम के समय तेज पानी गिरा तो रायसेन, नर्मदापुरम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। अन्य जिलों में भी बादल बने रहे।

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर तक कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन जिले शामिल हैं। बंगाली की खाड़ी में बने सिस्टम की चलते अभी आगे भी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह का ऐसा Tweet मच गया बवाल, हिंदू संगठनों माफी की मांग

Related Articles

Back to top button