पाकिस्तान में छोटा हुआ सैंडविच का साइज, सबवे ने पहली बार मिनी सैंडविच किया लॉन्च

पाकिस्तान में मंहगाई का रिकार्ड टूटने का नाम ही नहीं ले रहा, महंगाई से परेशान लोगों का बुरा हाल है, इसी बीच महंगाई से परेशान पकिस्तान के लोगों के लिए अमेरिका की फास्ट फूड चेन सबवे ने 3 इंच का सैंडविच लॉन्च किया है.जी हां,आपको बतां दें, सबवे आमतौर पर 6-इंच और 12-इंच के सैंडविच बेचता है, लेकिन पाकिस्तान में लोगों की खरीददारी की शक्ति को देखते हुए उन्होंने अपने मेनू में मिनी सैंडविच को शामिल किया है। बढ़ती कीमतों के मुकाबले, कई पाकिस्तानी रेस्तरां ने कीमतों में बढ़ोतरी की है या सैंडविचों की मात्रा को कम किया है।
आपको बता दें पाकिस्तान में महंगाई डबल डिजिट में पहुंच गई है। अगस्त में यहां सालाना आधार पर महंगाई दर 27.38% रही। वहीं पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फूड इंफ्लेशन 38.5% पर पहुंच गया है। एक साल पहले अगस्त में यह 6.2% था।
पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बिजली बिलों के खिलाफ बीते दिनों लोग सड़कों पर उतर आए थे। व्यापारियों ने लाहौर, कराची और पेशावर से लेकर देशभर में दुकानें बंद कर दी थी। बढ़ती महंगाई पर जब कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को बिल भरने पड़ेंगे। इसके सिवाय उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।
ये भी पढ़ें: अगस्त में 1.24 करोड़ लोगों ने की हवाई यात्रा, घरेलू हवाई यात्री 23% बढ़े, DGCA ने जारी किए आंकड़े