Madhya Pradesh

MP News: राजधानी भोपाल में पेशाब कांड, राजनीतिक दल से जुड़ा है आरोपी

MP News:  मध्य प्रदेश में एक बार फिर पेशाब कांड की ख़बर सामने आ रही है। मामला राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है। राजधानी से सटे गांव चोपड़ा में दबंग नेताओं ने कोटवार को न सिर्फ जमकर पीटा बल्कि उस पर पेशाब भी की। घटना कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है जिसका खुलासा बुधवार को हुआ है। आरोपियों का संबंध एक राजनीतिक दल से और उसके विधायक से बताया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। इधर मामले का खुलासा होते ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।

पुलिस कर रही घटना से इंकार

भोपाल की ग्रामीण पुलिस के एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने पेशाब कांड जैसी घटना से इनकार किया है पुलिस का कहना है कि अब तक हुई जांच में पीड़ित दलित कोटवार के ऊपर आरोपियों द्वारा पेशाब करने के पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले साथ ही पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य आरोपी और उसके साथी की तलाश की जा रही है जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:MadhyaPradesh: नागपंचमी पर पकड़ा गया करोड़ों का ‘रेड सैंड बोआ’ सांप, जानें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button