Madhya Pradesh

Ujjain Mahakal: जन्मदिन के मौके पर परिवार सहित महाकाल दरबार पहुंचे अक्षय कुमार

Ujjain Mahakal: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार शनिवार को महाकाल दरबार में दर्शन करने पहुंचे। अभिनेता अपने जन्मदिन के अवसर पर परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने गए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन भी महाकाल दरबार में अक्षय के साथ दिखे।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में आए हैं, जहां नंदी हॉल से उन्होंने बाबा महाकाल कि इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और बाद में गर्भग्रह के बाहर से भगवान महाकाल का पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका हीरानंदानी भी मौजूद रहीं।

इतने लीन हुए की करने लगे नृत्य

 फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में इतने लीन हो गए की भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों पर नाचने गाने लगे वे तालियां बजा बजाकर नृत्य करने लगे। इस दौरान एक खास बात यह भी रही की अभिनेता अक्षय कुमार और उनका बेटा आरव परंपरागत वेशभूषा मे शोला पहने हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:MadhyaPradesh: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, सात आरोपियों के खिलाफ FIR

Related Articles

Back to top button