Jharkhand

Jharkhand: कोर्ट में क्लर्क पर जानलेवा हमले के बाद अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

Jharkhand: जमशेदपुर कोर्ट परिसर में घुसकर शुक्रवार को एडीजे वन के ऑफिस क्लर्क पर जानलेवा हमले के बाद शनिवार को अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा। इस दौरान कोर्ट में किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।

इधर, जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमिटी ने भी घटना की निंदा करते हुए जिला जज को एक मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से एडहॉक कमिटी ने कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। एडहॉक कमिटी के सदस्य तापस मित्रा ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब कोर्ट में इस तरह की घटना हुई है। इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है। कोर्ट परिसर में पांच बजे के बाद कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं रहता। जबकि कोर्ट में रात आठ बजे तक काम होता है। आज कोर्ट कर्मी पर हमला हुआ है कल को अधिवक्ताओं पर भी हो सकता है।

कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाए पुलिस

एडहॉक कमिटी एडहॉक कमिटी के तापस मित्रा ने बताया कि उन्होंने जिला जज को मांग पत्र सौंपकर कोर्ट में सुरक्षा को बढ़ाने की मांग की है। वहीं सुरक्षा गार्ड रात आठ बजे तक कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। बता दें कि शुक्रवार शाम छह बजे कोर्ट रूम में घुसकर एडीजे वन के ऑफिस क्लर्क पर जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि, कर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ 6 युवकों को किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button