1 सितंबर को लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट, होंडा CB 350 से होगा मुकाबला

Share

रॉयल एनफील्ड एक दिन बाद यानी 1 सितंबर को भारतीय बाजार में नई और अपडेटेड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया था। इसमें बाइक के एग्जॉस्ट नोट के साथ लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है।

रॉयल एनफील्ड का नया 349cc J-प्लेटफ़ॉर्म इंजन, पहले मिलने वाले 346cc UCE इंजन को रिप्लेस करेगा, जो 2010 से बुलेट 350 में मिलता है। मौजूदा बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड की इस पुरानी UCE इंजन के साथ आने वाली आखिरी बाइक है। हालांकि अभी आउटपुट आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है, जिसके इसमें कंपनी के अन्य मॉडल की तरह लगभग समान 20 hp पॉवर और 27 Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में हंटर 350 की कीमत 1.50 से 1.75 लाख रुपए के बीच की है। वहीं, क्लासिक 350 की कीमत 1.93 से 2.25 लाख रुपए तक जाती हैं। न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतें 1.50 से 2.50 लाख रुपए के बीच की हो सकती है। लॉन्च होने के बाद भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल हो सकती है।

नई बुलेट 350 की कीमतों की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 10,000-12,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, ट्रायम्फ और हार्ले-डेविडसन के नए मॉडल्स से बाजार में टक्कर मिलने के बाद रॉयल एनफील्ड इसे अग्रेसिव कीमतों पर लॉन्च कर सकती है। पिछले साल हंटर 350 के लॉन्च से पहले यह कंपनी के लिए एंट्री लेवल मॉडल हुआ करता था। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि अपडेटेड बुलेट 350 की कीमत हंटर 350 और क्लासिक 350 के कीमतों के बीच होगी।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में जल्द शुरू होगा UPI, ट्रेड मिनिस्टर्स के बीच बातचीत पर सहमति बनी