Advertisement

न्यूजीलैंड में जल्द शुरू होगा UPI, ट्रेड मिनिस्टर्स के बीच बातचीत पर सहमति बनी

Share
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही यूपीआई के माध्यम से पेमेंट की सुविधा शुरू हो सकती है। इसके लिए भारतीय वाणिज्य और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के मंत्री डेमियन ओ कॉनर के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान चर्चा हुई। यह सूचना कॉमर्स मंत्रालय ने मंगलवार को जारी की है।

Advertisement

मंत्रालय के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और पेरेंट्स-न्यूजीलैंड (पीएनजी) के बीच चर्चा करने पर सहमति जताई है।

यूपीआई की शुरुआत से दोनों देशों के बीच व्यापार करने में आसानी होगी और यातायात और पर्यटन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। वर्तमान में, यूएई, भूटान और नेपाल जैसे देश यूपीआई पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पेमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा, भारत, फ्रांस, अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों के साथ चर्चा जारी है।

गौरतलब है कि भारतीय यूपीआई की मांग विदेशों में तेजी से बढ़ रही है. इस साल सिंगापुर के पेनाऊ से समझौता के बाद यूपीआई की वहां शुरुआत हो चुकी है। सिंगापुर के अलावा फ्रांस में भी यूपीआई ने एंट्री मार ली है। इसके लिए भारत और फ्रांस के बीच समझौता हो गया है। इसकी शुरुआत फ्रांस के एफिल टावर से होगी. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात , भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई के समझौता किया जा चुका है। इसके अलावा NPCI इसे कई यूरोपीय देशों तक पहुंचाने के लिए बात हो रही है।

ये भी पढ़ें: Rishabh Instruments IPO आज से खुला, पैसा लगाने से जान लें जरूरी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *