
MP News: खंडवा ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 17-18 सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खंडवा पहुंचगें। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ओमकारेश्वर नगर सहित ओंकार पर्वत की विशेष साफ-सफाई की जा रही है। वहीं ओमकारेश्वर के ओंकार पर्वत पर स्थापित की जा रही आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का काम निर्माण तेजी से चल रहा है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण कराया जा सके। आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति निर्माण में ओंकार पर्वत पर 200 के लगभग कर्मचारी मूर्ति निर्माण में काम कर रहे हैं। इसके चलते सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें:MadhyaPradesh: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नाम पर अवैध वसूली, शास्त्री ने जारी की सूचना