अब X पर भी मिलेगी नौकरियों की जानकारी, LinkedIn को मिल सकती है टक्कर

Share

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X ने बीटा वर्जन के साथ एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से कंपनियाँ X पर नौकरियों की पदों की घोषणाएँ कर सकेंगी। इससे लोगों को रोज़गार पाने में मदद मिलेगी और कंपनियों को उपयुक्त उम्मीदवारों की खोज में सहायता होगी। यह X के लिए लिंक्डइन की तरफ से एक प्रतिस्पर्धा हो सकती है।

आपको बता दें कि इस नई सुविधा से वेरिफ़ाइड संगठनों को ही लाभ होगा, जिन्होंने ट्विटर के ‘वेरिफ़ाइड संगठन’ के सदस्यता को अपनाया है। वेरिफ़ाइड संगठन वे कंपनियाँ और संगठन हैं जिन्होंने ट्विटर के ‘वेरिफ़ाइड संगठन’ की सदस्यता प्राप्त की है। ये संगठन X के ‘हायरिंग बीटा प्रोग्राम’ में साइन अप कर सकते हैं।

@XHiring हैंडल ने इस प्रोग्राम के बारे में X पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “X हायरिंग बीटा, विशेष रूप से वेरिफ़ाइड संगठनों के लिए है। इसे खोलने के लिए तैयार करें। यह उन संगठनों को मदद करेगा जो यहाँ की चुनौतीपूर्ण पदों के लिए लाखों लोगों तक पहुँच सकते हैं।”

बता दें एक्स ने शनिवार को एक पोस्ट करते हुए बताया कि खास तौर पर वेरिफाइड इंस्टीट्यूशंस के लिए एक्स हायरिंग बीटा तक शुरुआती पहुंच को अनलॉक करें। एक्स की इस पोस्ट पर यूजर्स अलग अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। जहां कई सारे यूजर्स ने एक्स की इस नई सर्विस को लेकर सवाल खड़े किए तो वहीं कुछ यूजर्स ने दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स को लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर कीं। नई सुविधा से वैरिफाइड संगठनों को अपने एक्स प्रोफाइल पर नौकरी लिस्टिंग की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के लिए, वैरिफिकेशन कराना होगा, जिसके लिए प्रति माह $1,000 का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें: अगस्त के बाद अब सितंबर में भी बारिश के कम आसार, वैज्ञानिकों का अनुमान