Jharkhand: डेंगू के रोकथाम के लिए उपायुक्त मंजूनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक, दिए सख़्त निर्देश

Share

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह खासमहल सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में फैले डेंगू को रोकने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में दूसरी बड़ी बैठक की गई। इस बैठक में जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

उपायुक्त ने दोबारा बुलाई बैठक

पूर्वी सिंभूम जिले में लगातार डेंगू के मामले सामने आने पर एक सप्ताह पहले भी उपायुक्त के नेतृत्व में बैठक की गई थी। जिसमें डेंगू को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद डेंगू के मामले में काफी कमी आई है। अब उपायुक्त ने दोबारा बैठक कर डेंगू के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों कि समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से डी डी सी, एस डीएम, सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और प्राइवेट व सरकारी अस्पताल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

लोगों को किया जागरूक

जानकारी देते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ‘पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के मामलों में कमी आई है लेकिन अभी तक यह जड़ से समाप्त नहीं हुआ है।’ उन्होंने बताया कि ‘सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 155 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है। संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि लारवा का लगातार छिड़काव किया जाए। जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसकी मॉनिटरिंग की जाए। लोगों को जागरूक किया जाए। जहां लोग नहीं सुन रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूला जाए। ताकि वे इस संबंध में जागरूक हो सकें।’

जलजमाव की स्थिति ना हो उत्पन्न

उन्होंने कहा ‘इस बीमारी से लड़ने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में आम लोगों के साथ की जरूरत है।’ उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि घर पर मच्छरदानी का इस्तेमाल करें तन को ढकने वाले कपड़े पहने किसी भी हालत में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना होने दें।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: एजीएम अनिल दुबे ने टाटानगर स्टेशन का किया निरीक्षण, पैसेंजर की सुविधा को बताई प्राथमिकता