स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज का संकल्प, किया क्रांतिकारी फैसला

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रांतिकारी फैसला लिया। सीएम चौहान ने कहा कि पांच लाख रुपये
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रांतिकारी फैसला लिया। सीएम चौहान ने कहा कि पांच लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज देने वाली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। जो परिवार आयकर के दायरे में नहीं आते उन परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने हर गरीब परिवार को मकान देने के लिए ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ शुरू करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस एप में नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए जाएंगे।
तिरंगा फहराने के बाद संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य एक समय बीमारू राज्य था मध्य प्रदेश, लेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई है। ये देश हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। मैं आज संकल्प लेता हूं कि हमारी सरकार साल 2023 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 45 लाख करोड़ की उंचाई तक लेकर जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का उदय हुआ है।
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के रूप में मध्यप्रदेश में सुशासन की एक नई क्रांति प्रवाहित हुई है। अभियान के प्रथम चरण में 83 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया है. अभियान के दूसरे चरण में 68 लाख 46 हजार से अधिक आवेदनों व 1 लाख 73 हजार से अधिक सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण हुआ है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में फहराया तिरंगा, SP सोनाक्षी ने किया परेड को लीड