केनरा बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, 1 साल की FD पर अब मिलेगा 7.40% ब्याज

केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को संशोधित किया है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप, 7 दिन से लेकर 10 साल की FD के लिए आम नागरिकों के लिए 4% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन्स) के लिए 4% से 7.75% की ब्याज दरें लागू की गई हैं।
बता दें पिछले समय में, एक्सिस बैंक ने भी FD पर ब्याज में बदलाव किया है, जिसके अनुसार नए ब्याज दरें 11 अगस्त 2023 से प्रभावी हो गई हैं। आपको एक्सिस बैंक में FD करवाने पर अब 3.50% से 7.10% तक की ब्याज दरें मिलेंगी।
15 अगस्त तक SBI अमृत-कलश स्कीम में निवेश का मौका
आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इस महीने 15 अगस्त को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में फहराया तिरंगा, SP सोनाक्षी ने किया परेड को लीड