Jharkhand

जमशेदपुर में निकला मोहर्रम जुलूस, खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब का हुआ प्रदर्शन

जमशेदपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से मोहर्रम जुलूस निकाला गया। जहां जुलूस निकलने से पूर्व शहर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ कमेटी के पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अपने-अपने क्षेत्रों से अखाड़ा कमेटियों ने अखाड़ा निकाला।

परसूडीह मखदुमपुर अखाड़ा कमेटी द्वारा मोहर्रम समिति के खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाया गया। जुलूस निकालने से पूर्व विभिन्न अखाड़ा कमेटी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इधर शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ अखाड़ा जुलूस संपन्न हो इसके लिए जिला पुलिस द्वारा भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मौके पर खुद परसूडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा मौजूद थे वही एसपी प्रभात कुमार ने मखदुमपुर क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि मोहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले ईसके लिय लोगो का अभिनंदन किया।

(जमशेहपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर पुलिस ने किया अपराधियों से मुठभेड़ का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles

Back to top button