छत्तीसगढ़: सो रहे मासूम बच्चे के मुंह में गिरी छिपकली, मौत

Share

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। मौत की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। आपको बता दें कि यह घटना कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र स्थित सुमेधा नागिनभाठा बस्ती की हैं। यहां राजकुमार सांडे अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ निवासरत है। उनका सबसे ढाई वर्षीय सबसे छोटा पुत्र जगदीश सोमवार को सुबह 8:30 बजे बिस्तर पर सोया हुआ था।

बच्चे के पिता राजकुमार ने बताया कि पत्नी किसी काम से पास की दुकान गई थी। जबकि मैं तालाब की ओर गया हुआ था और बच्चा अकेला सो रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई। छिपकली उसके मुंह में कैसे घुस गई है, यह पता नहीं।

घर में बिस्तर में सोया बच्चा मृत अवस्था में मिला है, उसके मुंह में छिपकली भी मरी अवस्था में मिली है। छिपकली का केवल पूंछ वाला हिस्सा मुंह के बाहर नजर आ रहा था। माना जा रहा है कि बच्चे के मुंह में छिपकली घुस गई। बच्चे ने भी घबराहट में उसे चबा लिया और दोनों की मौत हो गई।

बच्चे के नजदीक जाकर देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी। छिपकली बच्चे के मुंह में घुसी हुई थी। यह घटना कैसे हुई, यह कोई नहीं जानता। बस कयास लगाए जा रहे। इस तरह से मासूम बच्चे की मौत की घटना से लोग स्तब्ध हैं। नागिन भाटा और आसपास के क्षेत्र में ढाई साल के मासूम जगदीश की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है।

अन्य खबरें