Uttarakhandराज्य

Uttarakhand: हल्द्वानी में स्टैंड से हटकर सवारी बिठाने व उतारने पर होगा वाहन सीज

रामपुर रोड सरगम टॉकेज से पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाकर ऑटो स्टैंड का विस्तार किया गया है। स्टैंड से हटकर सवारी बिठाते या उतारते पकड़े जाने पर वाहन सीज किया जायेगा। यह आदेश आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने दिये।
 

मंगलवार को आईजी भरणे ने सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए गठित एंटी न्यूसेंस स्क्वाय के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एसटीएस के आगे व एफटीआई तिराहे से हटाये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इसके बाद सरगम टॉकीज स्थित ऑटो स्टैंड की व्यवस्था देखी।

आईजी ने स्टैंड पर ऑटो की संख्या अधिक होने पर एचएन इंटर कॉलेज के सामने खाली जगह पर पार्क कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कालू साईं मंदिर के पास सड़क को जाम मुक्त करने तथा सवारियों को सीधे रोडवेज स्टेशन पर उतारने के लिए हल्द्वानी परिवहन विभाग के प्रबंधक से वार्ता के लिए निर्देशित भी किया।

आईजी ने इंटरसिटी बस संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर ही सवारियों को बिठायें व उतारें। अगर कोई बस संचालक स्थान के बाहर सवारी बिठाते व उतारते पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से 15 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Related Articles

Back to top button