Uttarakhand: सीएम ने की चंपावत के विकास कार्यों की समीक्षा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा चंपावत उत्तराखण्ड के साथ ही सभी हिमालयी राज्यों के लिए आदर्श बनेगा। चंपावत के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि चंपावत में चल रहे इनोवेटिव प्रोजेक्टस देश के सभी पर्वतीय राज्यों और जिलों के लिए गाइड लाइन का काम करेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चम्पावत को ‘‘आदर्श जनपद चम्पावत’’ के रूप में विकसित करने के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में चंपावत जिले को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने में लगे जिला प्रशासन के साथ ही सभी सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि इस सम्बन्ध में अभी तक हुए डॉक्यूमेंटेशन को सौ फीसदी धरातल पर उतारा जाए और इसकी लगातार निगरानी की जाय।
मुख्यमंत्री ने मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों की तैयार पुस्तिका Climate Adaptive Agriculture का विमोचन किया। ये पुस्तिका चंपावत की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकास की संभावना को लेकर तैयार की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय से आए प्रतिनिधियों का चंपावत में जाकर किया गया काम, निश्चित ही चंपावत और उत्तराखंड के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
सीएम ने कहा कि आने वाले समय में चंपावत जिले के अंतर्गत कई बड़े प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने की योजना है। सीएम ने कहा कि चंपावत प्राकृतिक सौंदर्य, स्वच्छ पर्यावरण और मंदिरों से घिरा हुआ जिला है। इन्हीं सब में संभावनाएं खोज कर चंपावत के विकास की नई ऊंचाइयों को छूना है। जिससे चंपावत को आदर्श जिले और देश के लिए मॉडल बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: धर्म विरोधियों पर ‘पुष्कर प्रहार’, आपदा के बाद केदारपुरी तैयार