Uttarakhand: धर्म विरोधियों पर ‘पुष्कर प्रहार’, आपदा के बाद केदारपुरी तैयार

Share

केदारनाथ मंदिर प्रबंधन को लेकर कांग्रेस के सवाल उठाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीखा पलटवार किया है। सीएम धामी ने कहा है कि 2013 की आपदा के बाद तत्कालीन राज्य और केंद्र सरकार के कुप्रबंधन को पूरे देश ने देखा है। और आज जब पीएम मोदी के नेतृत्व में दिव्य केदारपुरी का पुनर्निर्माण हो रहा है तो ये भी कुछ धर्मविरोधी लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

केदारनाथ मंदिर को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर विपक्षी कांग्रेस लगातार धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया में पिछले दिनों केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने के पीतल में बदलने और फिर गर्भगृह में महिला का नोट उड़ाता वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर बदरी केदार मंदिर समिति मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

लेकिन कांग्रेस नेता ट्विटर पर इन्हीं वायरल वीडियो को रिट्वीट कर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यही मोदी सरकार का अमृतकाल है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी इन वीडियो के आधार पर  पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं। केदारनाथ मंदिर प्रबंधन को लेकर पीएम पर सवाल उठाती कांग्रेस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीखा पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि 2013 की आपदा के बाद तत्कालीन राज्य और केंद्र सरकार के कुप्रंबधन को पूरे देश ने देखा है। और आज जब बाबा केदार के भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य और दिव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है तो ये भी कुछ धर्मविरोधी लोगों के गले नहीं उतर रहा है। बीजेपी ने भी सीएम धामी के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

केदारनाथ मंदिर से वायरल हो रहे वीडियो को आधार बनाकर कांग्रेस केंद्र और पीएम मोदी को घेर रही है। जिसके जवाब में सीएम धामी ने 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ में हुए कुप्रबंधन की कांग्रेस को याद दिलाई है। सीएम ने और तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस को इशारों में धर्मविरोधी करार दिया है। ऐसे में इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी संग्राम और तेज होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: केदारनाथ मंदिर का नया वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

अन्य खबरें