
IIT जैसी प्रतिष्ठित संस्थामें एडमिशन के लिए आयोजित JEE एडवांस एग्जाम के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें बिलासपुर के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। इस बार शहर के 25 से अधिक स्टूडेंट्स ने JEE एडवांस में क्वालिफाई किया है। चयनित स्टूडेंट्स का कहना है कि अब शहर में ऐसी कई कोचिंग सेंटर है, जहां उन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिल रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स को कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ता। यही वजह है कि शहर के कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे 25 से अधिक छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर रैंक हासिल कर अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है। जेईई एडवांस 2023 का के रिजल्ट में शहर के ध्रुव जैन ने ऑल इंडिया रैंक 36 हासिल कर छत्तीसगढ़ और खड़गपुर जोन के टॉपर बने हैं। वे आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई करेंगे। ध्रुव जैन ने जेईई मेन-1 और जेईई मेन-2 में ऑल इंडिया रैंक 8वां हासिल किया था। जेईई एडवांस में भी ध्रुव ने परचम लहराया है।
इन्होंने किया क्वालिफाई
छात्र सौरभ वर्मा
तनिष्क सुरा
बी साई प्रणब,
सृष्टि स्वरूपा,
विधान सिंह वैश्य
आशुतोष देवांगन
एंजेल माधवानी
तरंग श्रीवास्तव
गौरव बैरागी और आदित्य प्रताप सहित अन्य स्टूडेंट्स ने JEE एडवांस क्वालिफाई किया है।