Jashpur: 9 साल से अधूरी पड़ी सड़क बनना शुरु, गांव के लोगों में खुशी की लहर   

Share

Jashpur: जशपुर से सन्ना मार्ग पर हर्रापाठ से सोनक्यारी तक 9 किलोमीटर तक की सड़क लगभग 7 सालो से अधूरी पड़ी थी इस सड़क पर 9 किलोमीटर की सड़क अधूरी होने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी होती थी, वहीं सोनक्यारी गांव के लोगों को धूल के गुबार का सामना करना पड़ता था। पिछले 7 सालों से सोनक्यारी के लोग धूल से परेशान थे। साथ ही लोगो को आवागमन में भी काफी परेशानी होती थी। वहीं ग्रामीण सड़क नही बनने से नाराज थे।

 कई बार सड़क को लेकर चक्का जाम तक किये थे। लेकिन अब जशपुर विधायक विनय भगत के पहल पर इस नौ किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए 11 करोड़ रुपयों की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही यह बहुप्रतीक्षित सड़क बनेगी। जिससे मनोरा एवं बगीचा विकासखण्ड के लोगो मे काफी खुशी है।जशपुर जिला मुख्यालय पहुंचने में दोनों विकासखण्ड के ग्रामीणो को काफी परेशानी होती थी जो सड़क बनने से दूर हो जाएगी। जशपुर विधायक विनय भगत ने इस बहुप्रतीक्षित सड़क का भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि चुनाव के समय उनका भी ये चुनावी वादा था जो अब पुरा किया गया।

रिपोर्ट- अभिषेक शुक्ला

ये भी पढ़े:Jashpur: भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे

अन्य खबरें