CSK vs DC: चेन्नई ने जीता टॉस, धोनी ने किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Share

आईपीएल में आज यानी शनिवार (20 मई) का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला दिल्ली स्थित अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि मैच की टॉस हो चुकी है। आईपीएल मैच का टॉस एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया है। धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है।

आपको बता दें कि इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स 15 प्वाइंटस के साथ आईपीएल सीजन 16 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में खास नहीं रहा है। दिल्ली की टीम 10 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद, एनरिच नार्त्जे।