
आईपीएल में शुक्रवार (19 मई) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मैदान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन
अगर बात की जाए आईपीएल में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग सामान रहा है। पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल के सीजन 16 में अब तक अपने 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में जीत मिली है और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक अपने 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में जीत मिली है और 7 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान / विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ सेंचुरी को भुला देना अन्याय होगा