Madhya Pradesh

MP के मंत्री प्रेम सिंह पटेल बोले, सबकी राय होगी तो भारत हिंदू राष्ट्र भी बनेगा

मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री और बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल (Premsingh Patel) ने कहा है कि यदि सब की राय होगी तो भारत हिंदू राष्ट्र भी बनेगा। जिला अंत्योदय समिति की बैठक में शामिल होने आए प्रभारी मंत्री से पत्रकारों ने पूछा था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने बिहार में हिंदू राष्ट्र की मांग की है। क्या आप इस मांग का समर्थन करते हैं।

जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है। इसलिए आने वाले चुनाव में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों का मध्य प्रदेश में कोई असर नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी फर्जी आंकड़े पेश कर रहे हैं उन्हें दंड भुगतना होगा। ज्ञात हो कि 1 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने कई जिलों के कलेक्टर पर फर्जी आंकड़े पेश करने पर नाराजगी जाहिर की थी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बुरहानपुर जिले में भी सभी योजनाओं में अच्छा काम हो रहा है।

Related Articles

Back to top button