Rajasthan

PM मोदी 10 मई को जाएंगे राजस्थान, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

PM Modi Rajasthan: प्रधानमंत्री 10 मई को राजस्थान की यात्रा पर जायेंगे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम करीब 11 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह नाथद्वारा में विभिन्न विकास पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जबकि 3 बजकर 15 बजे मिनट पर प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अवसंरचना और परिवहन-संपर्क को मजबूत करने पर होगा।

सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में सुविधा होगी, जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा पीएम मोदी राजसमंद और उदयपुर में दो-लेन वाली सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वे गेज परिवर्तन परियोजना और राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक एक नई लाइन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।

पीएम मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें एनएच-48 के अंतर्गत उदयपुर से शामलाजी तक 114 किमी लंबी छह लेन वाली परियोजना, एनएच-25 के बार-बिलारा-जोधपुर खंड में दुपहिया आदि वाहनों के लिए सड़क को चौड़ा करने (पेव्ड शोल्डर) के साथ 110 किमी लंबी सड़क को 4 लेन का बनाने के लिए चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना और एनएच 58ई के पेव्ड शोल्डर खंड के साथ 47 किमी लंबी दो लेन वाली सड़क निर्माण परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।

Related Articles

Back to top button