Madhya Pradesh

पैरालिसिस अटैक की खबरों को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बताया गलत

MP Politics: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने पैरालाइसिस अटैक की खबर को गलत बताया है, उनका कहना है कि लगातार 20 से 22 दिन से वह दौरे कर रहे थे। इस दौरान बीती रात में भी ठीक से सो नहीं पाया, जिसके चलते थकान महसूस हुई। अपने चिकित्सकों से राय ली, उन्होंने कहा कि नींद ना आने से आपके शरीर में यह दिक्कत आ रही है। आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

गोविंद सिंह ने बताया कि ‘डॉक्टर्स ने मुझे कम से कम एक सप्ताह तक टोटली रेस्ट लेने के लिए कहा था, ऐसे में जीवन में पहली बार तीन दिन मैंने अपना फोन भी बंद रखा था। लेकिन शायद किसी हितैषी ने इस तरह की अफवाहें फैला दी कि डॉ साहब गिर पड़े हैं, उन्हें पक्षाघात हुआ है। मैं ऐसे हितेषी को धन्यवाद देता हूं कि वह ऐसे ही अफवाएं फैलाते रहें और मेरी उम्र बढ़ती रहे, मुझे किसी भी प्रकार का कोई राजनीतिक तनाव भी नहीं है।’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘मैंने ग्वालियर में डॉक्टर अयंगर को पूरा चेकअप करवाया था मेरी एमआरआई रिपोर्ट भी अच्छी आई है मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं नॉर्मल हूं। डॉक्टर ने आराम करने के लिए कहा है, लेकिन मेरे क्षेत्र लहार में कार्यक्रम है इसलिए वहां शामिल होने जा रहा हूं। हिंदुस्तान में तमाम षड्यंत्रकारी लोग हैं कुछ लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी मिलती है, उनका काम है तो वह ऐसी अफवाएं फैलाते हैं मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है।’

गोविंद सिंह ने बताया कि पैरालिसिस अटैक की खबर फैलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी उन्हें फोन आया था। सिंधिया ने मेरे अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर फोन किया था, उन्होंने इस बात की चिंता भी जाहिर भी की, जबकि मुझे सलाह भी दी कि वह दिल्ली आ जाएं ताकि बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। इसके लिए उनका धन्यवाद।’

Related Articles

Back to top button