एलन मस्क से हाथ जोड़कर बोले अमिताभ बच्चन, “अरे, ट्वीटर मालिक भैया..”

Share

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर के मालिक एलन मस्क से हाथ जोड़कर विनती की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर ट्वीटर पर एडिट बटन की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है कि “अरे, ट्वीटर मालिक भैया, ये ट्वीटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।”

बता दें कि बुधवार को अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीटक किया था। ट्वीट में गलती होने की वजह से उन्हें ट्वीट को डिलीट करना पड़ा था। इसको लेकर बिग बी ने बुधवार को ट्वीट किया था कि “सॉरी,सॉरी,सॉरी.. गलती हो गई थी, अब ठीक कर दिया है। इस लिये पिछला ट्वीट डिलीट करना पड़ गया। कभी कभी वो नहीं मिलता जो आप चाहते हो.. और वो मिलता है जो आप नहीं चाहते!! आपको जो मिलता है, आप उसके लायक होते हैं.. और जो नहीं मिलता, उसके भी आप हकदार होते हैं।”

ट्वीटर से हटेगा ब्लू टिक

एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि कब से आपका ट्विटर ब्लू टिक हट जाएगा। अगर आप भी एक ट्विटर यूजर्स हैं तो अपको ब्लू टिक के लिए अब पैसे देने पड़ेगे। सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक का लाभ नहीं मिलेगा। एलन मस्क ने बताया था कि 20 अप्रैल से ट्विटर से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा।

उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि “लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे।” साथ ही अगर ब्लू टिक चाहिए तो मंथली चार्ज देना पड़ेगा, जिसके बाद ही अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क एक्टिव किया जाएगा। ट्विटर पर ब्लू टिक देने का सिलसिला 2009 में शुरू किया गया। हालांकि ये टिक मार्क सभी यूजर्स को नहीं दिया जाता था। ये सिर्फ उन्हें मिलता था। जो एक मशहूर हस्ति हों जैसे पॉलिटिकल लीडर्स, सिलेब्रिटीज, पत्रकार और इंफ्लूएंशर आदि। इनके अकाउंट को वेरिफाई करके ब्लू टिक फ्री में दिया जाता था। हालांकि एलन मस्क के आने के बाद कई बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्लू टिक के लिए चार्ज लेना भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC पहुंचीं आराध्या बच्चन, फेक न्यूज़ के खिलाफ दायर की याचिका

अन्य खबरें