Madhya Pradesh

डॉ. बी एम दिनकर चैरिटेबल नि.शुल्क हॉस्पिटल का शुभारंभ आज

वैसे तो भिंड जिले की तहसील गोहद के बारे में किसी भी राजनेता या MLA ने नहीं सोचा। मगर यह नगर श्री कृष्ण भगवान के नाम से जाना जाता है, क्योकि यहाँ भगवान श्री कृष्ण गाय चराने आते थे। तो यह उनके गायों चराने की हद रही है, शायद इसी कारण यह अपनी भाग्य से ही कुछ ना कुछ अच्छा करवाता रहता है। इसी को नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ करते हुए, डॉ. धर्मवीर दिनकर ने अपने पिता की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में समाजसेवी डॉक्टर बी एम दिनकर चैरिटेबल हॉस्पिटल का निशुल्क गोहद नगर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हॉस्पिटल का शुभारंभ कर रहे है।

आपको बता दें कि डॉ बीएम दिनकर चेरिटेबल हॉस्पिटल का शुभारंभ 9 अप्रेल दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिह के मुख्य आतिथ्य बिधायक मेवाराम जाटव ,वासुदेव शर्मा, मानसिंह कुशवाह, देवाशीष जरारिया के विशिष्ट कि उपलब्धि में होगा।

तो वहीं हॉस्पिटल संचालक डॉ धर्मवीर दिनकर ने बताया कि आज के युग मे चिकित्सा सुविधा काफी महंगी हो गई है, कई ऐसे गरीब परिवार है प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध नही है इस हॉस्पिटल के माध्यम से हम निशुल्क इलाज करेंगे अभी प्रारम्भ में बेड चार्ज ऑपरेशन थिएटर ICU चार्ज सहित दो से 3 डॉक्टर 24 घंटे सेवा में रहेंगे। साथ ही ब्लड प्रेशर शुगर की निशुल्क जांच आमजन को सेवा मुहैया कराएंगे यहाँ 30 पलँग की व्यवस्था की गई है धीरे धीरे सुविधाओं में और विस्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button