Uttarakhand: त्यूनी में हुए भीषण अग्निकांड में 4 मासूमों की मौत, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रू. मुआवजे की घोषणा

Representative purpose only.
देहरादून के त्यूनी में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां एक मकान में आग लगने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। लापरवाही के दोषी नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को दो लाख रूपए मुआवजे की घोषणा की है।
देहरादून के त्यूनी में गुरुवार शाम लकड़ी के एक मकान में भीषण आग लग गई। सिलेंडर फटने को आग का कारण बताया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड के वाहन का पानी खत्म होने के कारण आग बुझाई नहीं जा सकी। पानी की व्यवस्था करके फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मकान राख हो चुका था।
इस हादसे में चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के किए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस भीषण कांड की सूचना मिलने पर डीएम देहरादून और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत और बचाव के कामों की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने इस मामले में प्रशासन और अग्निशमन विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्दश पर डीएम देहरादून ने राहत और बचाव में लापरवाही बरतने को लेकर नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। साथ ही डीएम ने तहसीलदार त्यूनी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अग्निशमन विभाग के कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए हैं। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने भी डीआईजी फायर को मामले की जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि इस हादसे में किसी की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्यूनी हादसे में हुई लापरवाही काफी गंभीर है, क्योंकि ये लापरवाही चार मासूम बच्चों की जिंदगी लील गई है। इस हादसे ने राज्य में अग्निशमन की घटनाओं को लेकर राहत और बचाव की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Akanksha Dubey को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी समर सिंह गिरफ्तार